लखनऊ,(एजेंसी)12 जून। यूपी कांग्रेस एक तरह जहां पूरे प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ माहोल तैयार कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ता के जोड़-घटाव में लगी हुई है। कांग्रेस ने अब दलितों को फोकस करते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष को धूमधाम से मनाने का एलान किया है।
यूपी कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने लखनऊ में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बाबा साहेब के 125वें जयंती वर्ष को खास बनाने के लिए एक विशेष कैलेंडर तैयार किया गया। साथ ही इसके लिए एक विशेष समिति भी बनाई गई है, जो पूरे साल भर प्रदेश में डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़े आयोजन करवाएगी।
खास बात यह है कि बाबा साहेब के नाम पर किए जा रहे आयोजनों के जरिए कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा दलितों से जुड़ने की तैयारी में हैं। इस बारे में बताते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष को कांग्रेस पार्टी धूमधाम से मनाएगी।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि इसको लेकर पार्टी ने एक समिति भी बनाई है, जो सालभर के कार्यक्रमों के आयोजनों पर खास तौर से नजर रखेगी। निर्मल खत्री ने आगे कहा कि सालभर के कार्यक्रमों के जरिए पार्टी का मकसद बाबा साहेब को याद करना है ताकि समाज के हर वर्ग में अच्छा संदेश जा सके।