लखनऊ,(एजेंसी)12 जून। इलाहाबाद के घूरपुर में आज सिर्फ चार रुपये के लिए दो लोगों की हत्या कर दी गई। विवाद आटा पिसाई में चार रुपया कम या ज्यादा देने का था। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
इलाहाबाद के घूरपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में आज आटा पिसाई के चार रुपये को लेकर विवाद हो गया। पहले मारपीट शुरू हुई और फिर एक पक्ष से फायरिंग होने लगी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के दौरान हत्यारोपी के घर को आक्रोशित ग्र्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। ग्र्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
इलाहाबाद के घूरपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव का रजत भारतीया (21 वर्ष) कल शाम 154 किलो गेहूं गांव की आटा चक्की पर पीसने के लिए रखकर घर चला गया। आज सुबह वह आटा लेने पहुंचा। उसने आटा चक्की मालिक राकेश दुबे को डेढ़ सौ रुपये दिए। चक्की मालिक ने चार रुपये और देने की बात कही। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। रजत घर गया और कुछ देर में वापस लौट आया। उसने बीस रुपये की नोट राकेश के ऊपर फेंक दिया। इससे गुस्साए राकेश दुबे ने उसके सिर पर हसिया से वारकर दिया। वह खून से लथपथ भागते हुए घर पहुंचा। उसे इस हाल में देख गांव वाले आक्रोशित हो गये और आटा चक्की पहुंच गए। भीड़ देख आटा चक्की मालिक राकेश दुबे व उसके भाई सुरेश, वशिष्ठ नारायण और राजेश चक्की से सटे घर में घुस गए। भीड़ ने उनके घर पर पथराव कर दिया।
उधर, राकेश ने घर की छत से लाइसेंसी बंदूक से फायर करना शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ में शामिल राहुल (20) पुत्र शंकर भारतीया निवासी मोहिद्दीनपुर व उसके फुफेरे भाई आशू भारतीया (18) पुत्र भइयन निवासी डांडी की गोली लगने से मौत हो गई। साथ ही रजत, अंकुश (16) व मंदीप (17) घायल हो गए। भीड़ ने घर में चारों तरफ से आग लगा दी।
इसी बीच घूरपुर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया और हत्यारोपियों राकेश व उसके तीनों भाइयों सुरेश, वशिष्ठ नारायण व राजेश को घर से बाहर निकाल गया। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। आइजी और डीएम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।