नई दिल्ली,(एजेंसी)12 जून। ट्विटर इन दिनों कम मुनाफे की वजह से निवेशकों के विरोध का सामना कर रहा है। ट्विटर के सीईओ डिक कोस्टलो इसी दबाव के चलते एक जुलाई को अपना पद से इस्तीफा दे देंगे।
ट्विटर की रैंकिंग में भी कमी आई है।
डिक कोस्टलो
कोस्टलो के बाद कंपनी के अंतरिम सीईओ का पदभार जैक डोरसी संभालेंगे। कंपनी के शेयर 7.7 फीसदी की बढ़त के साथ 38.60 डॉलर तक पहुंच गए हैं। मैनेजमेंट कंसलटेंट फोरेसटर रिसर्च के नेट एलियॉट के मुताबिक, ‘यह खबर सरप्राइजिंग नहीं है। सच ये है कि ट्विटर इस वक्त सही हालत में नहीं है।’
कोस्टलो ने ट्विटर में अपने 6 साल पूरे करने पर कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है।