Wednesday , 9 October 2024
Home >> बिज़नेस >> Twitter के सीईओ डिक कोस्टलो एक जुलाई को देंगे इस्तीफा

Twitter के सीईओ डिक कोस्टलो एक जुलाई को देंगे इस्तीफा


नई दिल्ली,(एजेंसी)12 जून। ट्विटर इन दिनों कम मुनाफे की वजह से निवेशकों के विरोध का सामना कर रहा है। ट्विटर के सीईओ डिक कोस्टलो इसी दबाव के चलते एक जुलाई को अपना पद से इस्तीफा दे देंगे।

ट्विटर की रैंकिंग में भी कमी आई है।

dick-costolo-twitter-s_650_061215081732

डिक कोस्टलो

कोस्टलो के बाद कंपनी के अंतरिम सीईओ का पदभार जैक डोरसी संभालेंगे। कंपनी के शेयर 7.7 फीसदी की बढ़त के साथ 38.60 डॉलर तक पहुंच गए हैं। मैनेजमेंट कंसलटेंट फोरेसटर रिसर्च के नेट एलियॉट के मुताबिक, ‘यह खबर सरप्राइजिंग नहीं है। सच ये है कि ट्विटर इस वक्त सही हालत में नहीं है।’

कोस्टलो ने ट्विटर में अपने 6 साल पूरे करने पर कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है।


Check Also

महंगाई की मार के साथ हुआ सितंबर माह का आगाज़, सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर किया इजाफा

सितंबर माह का आगाज़ महंगाई की मार के साथ हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *