Wednesday , 9 October 2024
Home >> Exclusive News >> जगेंद्र हत्या: पुलिस पर दबाव बना रही पुलिस

जगेंद्र हत्या: पुलिस पर दबाव बना रही पुलिस


लखनऊ,(एजेंसी)12 जून। यूपी के शाहजहांपुर मे पत्रकार जगेंद्र सिंह की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़ि‍त परिवार पर ही समक्षौते का दबाव बना रही है।

ram-murti_650_061215073014

सपा नेता राम मूर्ति की फाइल फोटो

परिवार का कहना है कि महिला दरोगा सीमा सिंह ने जगेंद्र की पत्नी और बेटी को धमका कर समझौते के दबाव बनाया और धमकी दी, हालांकि मामले में शि‍कायत के बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जाता है कि सदर बाजार थाना की महिला दरोगा सीमा सिंह और कोतवाल पत्रकार जगेंद्र के परिवार का बयान लेने के उनके घर पहुंचे थे। इसी दौरान महिला दरोगा ने जगेंद्र की पत्नी और बेटी रचना को अकेले में ले जाकर धमकाया और समक्षौता करने का दबाव बनाया।

गौरतलब है कि सपा विधायक राम मूर्ति के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वाले पत्रकार जगेंद्र सिंह को कथित रूप से जिंदा जला दिया गया था, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस बीच जगेंद्र के पिता ने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की धमकी दी है।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *