Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> आप के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

आप के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी


AAP
नई दिल्ली,एजेंसी-17 फरवरी। इसी सिलसिले में पार्टी ने रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. सूची में 20 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इसमें पार्टी के लगभग सभी बड़े नेताओं के नाम हैं. पार्टी के चीफ प्रवक्ता और अहम रणनीतिकार योगेंद्र यादव हरियाणा के गुड़गांव से आप प्रत्याशी होंगे.
कुमार विश्वास अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से अभी राहुल गांधी सांसद हैं. पूर्व पत्रकार आशुतोष को दिल्ली के चांदनी चौक से उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल सांसद हैं.

पार्टी की पीएसी की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में उम्मदीरों के नामों की घोषणा की. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद फिलहाल फरुखाबाद से सांसद हैं. इस सीट से मुकुल त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है.

लुधियाना से आम आदमी पार्टी के सीनियर वकील एचएस फुल्का को उम्मीदवार होंगे. यह सीट अभी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के पास है. सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी चुनावी राजनीति की शुरुआत आम आदमी पार्टी के टिकट पर उत्तर-पूर्व मुंबई से करेंगी.

अंजली दमानिया को नागपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. अभी यह भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के पास है. मैनपुरी से बाबा हरदेव को प्रत्याशी बनाया गया है. यह सपा प्रमुख मुलायम सिंह की परंपरागत सीट है.

20 की सूची में शामिल ‘आप’ के प्रत्याशी
1. आशुतोष- चांदनी चौक दिल्ली से
2. एसएस फुल्का- लुधियाना
3. कुमार विश्वास- अमेठी
4. योगेंद्र यादव- गुड़गांव
5. मयंक गांधी- उत्तर-पश्चिम मुंबई
6 मीरा सान्याल- दक्षिण मुंबई
7.अंजलि दमानिया- नागपुर
8. बाबा हरदेव- मैनपुरी
9. विजय पंढारे- नासिक
10. सुभाष पांडे-पुणे
11.जरनैल सिंह पटराकर-प.दिल्ली
12. डा. जिया लाल राम- लाल गंज
13. मेधा पाटकर- उत्तर-पूर्वी मुंबई
14. हारून पयांग- प. अरुणाचल
15. आलोक अग्रवाल- खंडवा
16. लिंगराज- बरगल (ओडिशा)
17. योगेश दहिया- सहारनपुर
18. खालिद परवेज- मुरादाबाद
19. मुकुल त्रिपाठी- फरुखाबाद


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *