Tuesday , 8 October 2024
Home >> कुछ हट के >> अनाथ को बिजनेसमैन ने लिया गोद, बनेगा करोड़ों की संपत्ति‍ का वारिस

अनाथ को बिजनेसमैन ने लिया गोद, बनेगा करोड़ों की संपत्ति‍ का वारिस


राजकोट,(एजेंसी)12 जून। राहुल जब छोटा था तब मां की डांट से नाराज होकर वह घर से निकल गया था। राहुल को अपने घर का पता मालूम नहीं था। कई संस्थाओं ने गुहार लगाई, लेकिन उसके माता-पिता की कोई खबर नहीं लगी। आखि‍र में परिवार के प्यार से दूर राहुल को अनाथ आश्रम भेज दिया गया. लेकिन राहुल की किस्मत ने एक बार फिर करवट ली है। जामनगर के रईस बिजनेसमैन मावजीभाई कटेशिया ने राहुल को गोद लिया है।

rahul_650_061215064714

गोद लेने की प्रक्रिया के बाद राहुल

मावजीभाई कटेशिया 15 जून को राहुल को अपनी जायदाद का वारिस घोषि‍त करने वाले हैं। मावजीभाई की कुल संपत्ति‍ करीब 5 करोड़ रुपये है। राहुल अभी 18 साल का है और आईटीआई से वायरमैन का कोर्स कर रहा है।

राहुल कहता है, ‘मैं जब तीसरी कक्षा में पढ़ता था तब यहां आया। फिलहाल वायरमैन का कोर्स कर रहा हूं। होम फॉर बोयस संस्था ने मुझे अच्छी तरह रखा। कभी किसी चीज की जरूरत महसूस नहीं होने दी। जब कुछ गलत करता था तो सजा भी मिलती थी। मुझे खुशी है कि मुझे मावजीभाई जैसे पिता और रमाबेन जेसी मां मिल गई हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि इनका अच्छे से खयाल रख पाउंगा और इनके साथ अच्छे से रहूंगा।


Check Also

दुनिया की रहस्यमय जगहोँ में से एक हैं बरमूडा ट्रायंगल, कोई भी जहाज नहीं लौटता वापस

इस दुनिया में कई ऐसे रहस्य है जिसे आजतक कोई भी नहीं सुलझा पाया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *