नई दिल्ली,(एजेंसी)12 जून। जी हां, दिल्ली में 300 फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं और शिकायतें मिलने के बावजूद दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) इन फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है, लेकिन पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री के मामले में तत्पतरता दिखाई रही दिल्ली पुलिस को इन फर्जी डिग्री वाले डॉक्टरों की कोई परवाह नहीं हैं, जो मरीजों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं।
Symbolic Image
दिल्ली मेडिकल काउंसिल 2012 से 2015 के बीच में पुलिस ऐसे 422 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने को कह चुकी है। इनमें से 300 मामलों में तो दिल्ली पुलिस ने FIR तक दर्ज नहीं की। DMC के रजिस्ट्रार डॉ. गिरिश त्यागी ने बताया, ‘ये 422 लोग दिल्ली मेडिकल काउंसिल या दूसरे किसी भी राज्य की मेडिकल काउंसिल के पास रजिस्टर्ड नहीं हैं. इनके पास लोगों का इलाज करने के लिए वैध डिग्री नहीं है।’
डॉ. त्यागी के मुताबिक, ‘फर्जी डिग्री वाले ये लोग हजारों लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। पुलिस को इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।