Tuesday , 8 October 2024
Home >> Breaking News >> जितेंद्र तोमर के मामले में नया ट्विस्ट, पार्टी को गुमराह करने पर केजरीवाल सख्त नाराज

जितेंद्र तोमर के मामले में नया ट्विस्ट, पार्टी को गुमराह करने पर केजरीवाल सख्त नाराज


नई दिल्ली,(एजेंसी)12 जून। हाल में दिल्ली के कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले जितेंद्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री मामले में नया मोड़ आ गया है। मुंगेर के विश्वनाथ सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ लीग स्टडीज के प्रिंसिपल आरके मिश्रा ने गुरुवार को दावा किया कि तोमर ने इसी इंस्टीट्यूट से एलएलबी की परीक्षा पास की थी। इसी बीच खबर यह भी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में पार्टी को गुमराह करने को लेकर तोमर से सख्त नाराज हैं।

jitender-singh-tomar-s_650_061215085851

जितेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने मांगी थी सफाई
सूत्रों ने बताया कि जब तोमर के फर्जी डिग्री मामले की शुरुआत हुई थी, तभी केजरीवाल ने उनसे लिखित में सफाई मांगी थी। तब तोमर की सफाई के बाद केजरीवाल संतुष्ट हो गए थे, लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने जो नए खुलासे किए हैं, उससे केजरीवाल को लग रहा है कि तोमर ने उन्हें और पार्टी को पूरी तरह से गुमराह किया था।

प्रिंसिपल का दावा
माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस तोमर को इस मामले के दस्तावेज जुटाने के लिए मुंगेर लेकर जाएगी। प्रिंसिपल के दावे के बाद तोमर का पक्ष कुछ हद तक मजबूत हो सकता है कि उन्होंने उनके कॉलेज से एलएलबी की परीक्षा पास की थी। खबर के मुताबिक प्रिंसिपल मिश्रा ने कहा, ‘उनके पास टैबुलेशन रजिस्टर शीट (TRS) की कॉपी सुरक्ष‍ित है, जो कॉलेज ने तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी भेजी थी’, लेकिन ऑरिजनल शीट यूनिवर्सिटी में गुम हो चुकी है।’


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *