नई दिल्ली,(एजेंसी)11 जून। उग्रवादियों के खिलाफ म्यांमार में भारतीय सेना के ऑपरेशन पर अपनी प्रतिक्रिया में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है इस कार्रवाई से सेना व देश के लोगों का हौसला बुलंद हुआ है। उन्होंने कहा कि हम उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकते। इसके साथ ही इससे भारत की छवि भी बदली है। पर्रिकर ने कहा कि भारत की नई छवि से डर रहे लोग और देश भी अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान डर की वजह से ऐसे बयान दे रहा है। भारत के नए रवैये ने उसे डरा दिया है।
पर्रिकर ने ऑपरेशन के बारे में ज्यादा विस्तार से कुछ कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं उस डिजाइन के विस्तार में नहीं जाऊंगा जिसका ब्योरा मिलिट्री ऑपरेशंस ने पहले ही दे दिया है। क्योंकि आप जानते हैं कि यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत संवेदनशील है।’
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सेना की कार्रवाई से मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ इस कार्रवाई से देश में पूरी सुरक्षा को लेकर सोच में बदलाव हुआ है। यह सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मामला है इसलिए मैं विस्तार से इसके बारे में नहीं बता रहा। पर्रिकर ने कहा कि सोच में बदलाव से आप बहुत सारी चीजें बदल सकते हैं। इससे हमारे सोचने का तरीका बदलेगा और बहुत सारी चीजों में बदलाव होगा।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने म्यांमार की सीमा के अंदर उग्रवादियों के शिविरों पर कार्रवाई कर 50 से अधिक उग्रवादियों को मार गिराया और उनके ठिकानों को तहस नहस कर दिया। भारत की इस कार्रवाई को लेकर जहां देश में काफी उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं मिल रही है वहीं पाकिस्तान और चीन जैसे हमारे पड़ोसी देश इस बारे में अनर्गल प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोग पूछ रहे हैं कि क्या भारत पश्चिमी सीमा पर भी इस तरह की कार्रवाई कर सकता है। इस बारे में भारत से अधिक पाकिस्तान में बहस हो रही है। वहां के नेता, मंत्री और सैन्य विशेषज्ञ बयानबाजी कर रहे हैं कि भारत इस तरह की हिमाकत नहीं कर सकता।