Friday , 11 October 2024
Home >> In The News >> पहली बार म्यांमार की सीमा में घुसकर भारतीय सेना ने मार गिराए उग्रवादी

पहली बार म्यांमार की सीमा में घुसकर भारतीय सेना ने मार गिराए उग्रवादी


नई दिल्ली,(एजेंसी)10 जून। भारतीय सेना ने पहली बार एक सीमा पार ऑपरेशन में म्यांमार की सरहद में घुसकर भारत पर हमले की साजिश रच रहे 15 उग्रवादियों को मार गिराया है।

major-ranbir-singh-s_650_060915071506

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेजर रणबीर सिंह

नागालैंड भारतीय सेना ने पिछले दिनों मणिपुर के चंदेल में हुए हमले के बाद मंगलवार सुबह यह बड़ी कार्रवाई की। यह ऑपरेशन म्यांमार की सेना के साथ मिलकर अंजाम दिया गया।

भारतीय सेना ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इंटेलीजेंस की सूचना के आधार पर दो अग्रवादी समूहों पर कार्रवाई की गई, जिसमें कई उग्रवादियों के हताहत होने की खबर है। नागालैंड और मणिपुर सीमा पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। सेना ने कहा कि वह म्यांमार के साथ मिलकर काम करने की अपेक्षा रखती है।

Significant casualties have been inflicted on the militants: Major Gen Ranbir Singh pic.twitter.com/q0SbfNcpmS

— ANI (@ANI_news) June 9, 2015

भारतीय सेना ने बताया कि मणिपुर के चंदेल इलाके में 4 जून को हुए सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया था। सेना के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी ग्रुप सीमा के अंदर घुसकर हमलों की साजिश रच रहे हैं। ये वही उग्रवादी गुट थे जिन्होंने चंदेल में सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था।

सेना ने बताया कि इस हमले के खतरे के बाद तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई। इस पक्की खबर के बाद मंगलवार सुबह भारतीय सेना ने नागालैंड और म्यांमार से लगे सीमावर्ती इलाकों में दो जगह अलग-अलग कार्रवाई की। इस कार्रवाई में विरोधी गुटों को भारी नुकसान हुआ। कितने उग्रवादी हताहत हुए, यह पूछे जाने पर सेना ने कहा कि ऐसे ऑपरेशंस के बाद हताहत हुए लोगों की संख्या नहीं गिनी जाती, हालांकि बाद में 15 उग्रवादियों के मारे जाने की खबर आई।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *