Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> बदले की कार्रवाई और आपातकाल जैसे हालात पैदा कर रही है मोदी सरकार: मनीष सिसोदिया

बदले की कार्रवाई और आपातकाल जैसे हालात पैदा कर रही है मोदी सरकार: मनीष सिसोदिया


नई दिल्ली,(एजेंसी)09 जून। अपने कानून मंत्री की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित अरविंद केजरीवाल के दाहिने हाथ मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार के तंत्र को हिलाकर रख दिया है, इसलिए ये सब हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार देश में तानाशाही कर रही है और दिल्ली में भी वो पूरे इसी मूड में है।

सिसोदिया ने कहा, ‘हमने सत्ता में पनपे भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया है, इसलिए सारे भ्रष्टाचारी अब एक होकर हम पर वार कर रहे हैं। दिल्ली में इस समय तानाशाही की कोशिश हो रही है।’

download

मनीष सिसोदिया

तोमर की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने कहा कि सारे डरे हुए लोग अब एक साथ हो गए हैं। इस समय आपातकाल जैसे हालात बनाने में सरकार जुट गई है। सिसोदिया ने कहा कि तोमर की गिरफ्तारी को सीएनजी स्कैम से जोड़कर दिखाने की कोशिश की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो पर कब्जा करने की तैयारी चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘तोमर को ऐसे गिरफ्ताार किया गया, जैसे किसी माफिया को अरेस्ट किया जा रहा हो। बीच रास्ते में उनके ड्राइवर को उतारा गया। तोमर कोई ब्लास्ट करने वाले नहीं है, जिनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। हमें सबक सिखाया जा रहा है। हाईकोर्ट में केस चल रहा है फर्जी डिग्री केस का। इतनी जल्दी आखिर क्यों सरकार मचा रही है।’

विधानसभा में मिले बहुमत को दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की जनता ने हमें 67 सीटें दी है। हमें भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जनता ने इतनी सीटें दी हैं। हम दिल्ली की जनता के काम में लगे हुए हैं, लोग हमें परेशान कर रहे हैं। सीएनजी फिटनेस घोटाला खुलने के एक दिन बाद ही हम पर ऐसा दबाव बनाया जा रहा है। तोमर को पुलिस घर से झूठ बोलकर उठाकर ले गई है।’

गिरफ्तारी से आक्रोशित नजर आ रहे सिसोदिया ने कहा , ‘आधे रास्ते में तोमर को जानकारी दी गई। हमारे पास पूरे दस्तावेज हैं। उनके केस में ऐसा कुछ भी गलत नहीं है, जिस तरह से तोमर की गिरफ्तारी हुई है वो गलत है। दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर हम कमिटेड हैं।’


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *