Wednesday , 9 October 2024
Home >> कुछ हट के >> OMG: इटावा में बकरा दे रहा है दूध

OMG: इटावा में बकरा दे रहा है दूध


कानपुर,(एजेंसी)09 जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जनपद इटावा जिले में वेदपुरा कस्बे के अधियापुर गांव में एक नायाब बकरा है जो दूध देता है। हाल ही में उदाल सिंह ने प्रजनन के मकसद से चार साल का एक बकरा लिया था। तीन दिन बाद ही उन्हें बकरे के शरीर में परिवर्तन देखने को मिले। पहले ही दिन से बकरा 250 ग्राम दूध देने लगा साथ ही वह प्रजनन प्रक्रिया में भी सक्षम है।

Bakra-Milk

बकरे के मालिक उदाल सिंह ने बताया कि यह एक चमत्कार की तरह है, यह बकरा दूध भी देता है और प्रजनन में भी सक्षम है। मैंने इस पशु बाजार से इसलिए लिया था ताकि मैं बकरियों के साथ इसका इस्तेमाल प्रजनन प्रक्रिया में कर सकूं लेकिन यह बकरा तो रोज दूध दे रहा है।

तीन दिन पहले उदाल सिंह जानवरों को चराने ले गए थे। गांव निवासी बीर पाल कहते हैं कि उन्होंने गौर किया कि एक बच्चा उनके बकरे से दूध निकाल रहा है। इसके बाद वह बकरा बाकी बकरियों की तरह दूध देने लगा। पशु चिकित्सा अधिकारी अमित सचान बताते हैं कि मेल स्तनधारी जानवर दूध देने में अक्षम होते हैं। वह कहते हैं कि यह समस्या जानवर में हार्मोनल गड़बड़ी की वजह से हो सकती है।

इस घटना के बाद स्पेशल बकरे को देखने के लिए अधियापुर गांव में मेला लग गया है। उदाल बताते हैं, ‘इस घटना के बाद रोज आसपास के गांव के लोग बकरे की झलक देखने के लिए हमारे यहां आते हैं। बकरे के साथ फोटो खिंचवाते हैं। कुछ इसको चमत्कार मानते हैं और बकरे की पूजा करते हैं और अपने बच्चों से कहते हैं कि बकरे का माथा चूमे, इससे उनका भाग्य अच्छा होगा।’


Check Also

दुनिया की रहस्यमय जगहोँ में से एक हैं बरमूडा ट्रायंगल, कोई भी जहाज नहीं लौटता वापस

इस दुनिया में कई ऐसे रहस्य है जिसे आजतक कोई भी नहीं सुलझा पाया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *