Friday , 11 October 2024
Home >> Exclusive News >> वस्त्र मंत्रालय को पर्यटन से जोडऩे की तैयारी

वस्त्र मंत्रालय को पर्यटन से जोडऩे की तैयारी


लखनऊ,(एजेंसी)09 जून। केंद्र सरकार ने वस्त्र मंत्रालय को भी पर्यटन से जोडऩे की तैयारी कर ली है। यह काम 2016 तक पूरा हो जाएगा। वाराणसी में केंद्रीय वस्त्र मंत्री संतोष गंगवार ने इसकी जानकारी दी। श्री गंगवार ने वाराणसी के चोलापुर में आज देवानंद पूर्व माध्यमिक स्कूल में हथकरघा साझा सुविधा केंद्र के शुभाारंभ किया।

09_06_2015-09-06-up_-3

संतोष गंगवार ने कहा कि वस्त्र मंत्रालय को पर्यटन से जोडऩे की तैयारी चल रही है। बड़ालालपुर ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की कमियों को प्रदेश सरकार ने दूर कर ली है। यह कार्य अब 2016 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। दो सौ करोड़ की लागत से बनने वाला यह सेंटर तकरीबन 25 जिलों के लिए माडल केंद्र होगा। कोशिश होगी कि दूनिया में धार्मिक नगरी काशी का वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में नाम हो। पावरलूम व हैंडलूम के अंतर को लोग समझे। अब हैंडलूम एक्ट को सख्ती से लागू किया जाएगा।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *