बुलंदशहर,(एजेंसी)09 जून। पहले मैगी में एमएसजी पर बबाल और अब यूपी के बुलंदशहर में ग्लूकोन डी कीड़े मिले है। एक परिवार ने बच्चों को ग्लूकॉनडी देने पर उल्टियां होने की शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
यूपी के बुलंदशहर में ग्लूकोन डी में कथित तौर पर कीड़े मिलने की बात सामने आई है। ग्लूकोन डी में कीड़े मिलने बाद खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियो ने ग्लूकोन डी के सैंपल लिए है।
इस सैंपल को जाँच के लिए लखनऊ भेजा जायेगा। जांच के बाद अगर ग्लूकोनडी के सैम्पलों में गड़बड़ी पाई जाती है तो विभाग कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दायर करेगा।
दरअसल बुलंदशहर के चैक बाजार में स्थित कौशल जनरल स्टोर से एक परिवार ने ग्लूकोन डी का आधा किलो का पैकेट खरीदा जिस पर मैनुफैक्चरिंग मार्च 2015 अंकित थी। मार्च 2015 का बना ग्लूकोन ड़ी पीने से परिवार में बच्चो को उल्टियों की शिकायत होने लगी जिस पर उसने दुकानदार को दिखाया तो पैक में कीड़े निकले।