मुंबई,(एजेंसी)09 जून। फिल्ममेकर महेश भट्ट एक मल्टीटैलेंटेड इंसान हैं। एक्टर-डायरेक्टर पूजा भट्ट ने एक खुलासा किया है। यह उनके पिता महेश भट्ट से जुड़ा हुआ है। पूजा ने एक फुटेज दिखाई जिसमें उनके पिता महेश भट्ट फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का टाइटल ट्रेक गाते नजर आ रहे हैं।
‘ब्रदर्स’ का ट्रेलर लॉन्च होने में रह गए हैं बस दो दिन
बता दें कि महेश भट्ट ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है। बकौल महेश यह उनके पैरेन्ट्स की ही कहानी है।
शाहिद कपूर की शादी की नई डेट का हुआ खुलासा
पूजा ने ट्वीट किया, ‘आप सभी लोग ‘हमारी अधूरी कहानी’ के कई ट्रेक सुनेंगे और पसंद भी करेंगे। जब तक इंतजार करिए..मेरे पास एक फुटेज है जिसमें महेश भट्ट भी ये गीत गुनगुनाते दिखेंगे।’
शिल्पा शेट्टी को बर्थडे पर पति से मिला ये प्यारा सरप्राइज
पूजा इन दिनों ‘केबरेट’ के प्रोडक्शन में बिजी हैं। फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का संगीत मिथुन, जीत गांगुली और अमि मिश्रा ने तैयार किया है। फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार यादव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 12 जून को रिलीज होना संभावित है।