शाहजहांपुर,(एजेंसी)09 जून। समाजवादी पार्टी के विधायक राम मूर्ति के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वाले शाहजहांपुर पत्रकार के जगेंद्र सिंह की मौत हो गई है। गौरतलब है कि पोस्ट लिखने के बाद कथित रूप से जगेंद्र सिंह को जिंदा जला दिया गया था।
सिंह के परिवार वालों का दावा है कि पुलिस ने पत्रकार को आग के हवाले कर दिया था। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
Symbolic Image
स्थानीय पत्रकार रहे जगेंद्र सिंह ने समाचार पत्रों में समाजवादी पार्टी के विधायक की अवैध गतिविधियों के बारे में लिखा था। इसमें जमीन हड़पने से लेकर अवैध खनन तक के मामले शामिल हैं। समाचार पत्रों में खबरें और लेख छपने के बाद सपा का विधायक जगेंद्र सिंह से नाराज था और उसने पत्रकार सिंह को झूठे मामलों में फंसाने की भी कोशिश की थी।
चश्मदीदों का दावा है कि जगेंद्र सिंह को पुलिस ने मारा है. दूसरी ओर पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि जगेंद्र ने आत्महत्या की है।
शाहजहांपुर ने एसपी ने कहा, ‘जगेंद्र सिंह के खिलाफ एक मामला था, जिसमें उसकी गिरफ्तारी की कोशिश हो रही थी, लेकिन उसने आत्महत्या कर ली।’