वाराणसी,(एजेंसी)09 जून। 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विवाद शुरू हो गया है। मुस्लिम समुदाय के सूर्य नमस्कार आसन के विरोध के बाद बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान दे दिया है। आदित्यनाथ ने कहा है, ‘जिन लोगों को योग से दिक्कत है उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए।’
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ
एक तरफ केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्य नमस्कार आसन को हटाने का फैसला कर लिया है वही दूसरी तरफ आदित्यनाथ ने जमकर मुसलमानों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, ‘जो लोग सूर्य के नमस्कार को नहीं मानते उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए या अंधेरे कमरे में जीवन बिताना चाहिए।’ उन्होंने कहा जिनके लिए सूर्य सांप्रदायिक है उन्हें सूर्य से रौशनी भी नहीं लेनी चाहिए।
आदित्यनाथ ने कहा, ‘जिन्हें योग से परहेज है, उन्हें भारत की धरती को छोड़ देना चाहिए। जो लोग योग का विरोध कर रहे हैं, उनको भगवान सूर्य से कभी प्रकाश नहीं लेना चाहिए और घर के बिलों में अंधरे में कैद रहना चाहिए।’ 21 जून को भारत जोर-शोर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इसमें विश्व के 43 मुस्लिम देश योग दिवस भी शिरकत कर रहे हैं.. योग दिवस को सयुक्त राष्ट्र संघ ने मनाने का फैसला लिया है।