नई दिल्ली,(एजेंसी)08 जून। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि मोदी जी मुझे राहुल गांधी न समझें, मैं पांच साल सरकार चलाकर दिखाऊंगा।
Image Loading
केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग के रवैये आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर अमित शाह का चौकीदार भी एलजी को बुलाए तो वे रेंगते हुए वहां पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि जंग भाजपा के पोलिंग एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं।
एक साक्षात्कार में केजरीवाल ने कहा कि उप-राज्यपाल का घर भाजपा का दूसरा मुख्यालय बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जंग के पास उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के फोन का जवाब देने के लिए समय नहीं है।
उन्होंने कहा कि मनीष ने उन्हें फोन किया था, लेकिन उनके फोन का कभी जवाब नहीं दिया गया। अगर अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) का चौकीदार भी उन्हें बुलाए तो वह रेंगते हुए जाएंगे।