नई दिल्ली,(एजेंसी)08 जून। प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने रैपिड और सुपर्ब कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए ईएमआई हॉलीडे ऑफर के तहत इन कारों को एक रुपये की ईएमआई पर बेचने की पेशकश की है।
Image Loading
कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि इस स्कीम के तहत इन कारों को खरीदने पर ग्राहकों को अगले छह महीने तक केवल एक-एक रुपये की ईएमआई देनी होगी। किश्त की अवधि सात साल (84 महीने) है। इन कारों को खरीदने वालों के लिए ऋण उपलब्ध कराने की भी पेशकश की गई है और इसकी ब्याज दर 7.99 प्रतिशत है।
उसने कहा कि ग्राहक पांच साल तक की किश्त अवधि के विकल्प का भी चुनाव कर सकते हैं। रैपिड खरीदने वालों को पहले के दो साल के अलावा दो वर्ष और (2+2 साल) की वारंटी और यात्रा के दौरान सड़क पर मिलने वाले सहयोग की अवधि में भी दो वर्ष अधिक का ऑफर मिलेगा।
इनके अलावा कंपनी स्पोर्टस यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) येती के लिए सात प्रतिशत की ब्याज दर उपलब्ध करायेगी और किश्त की अवधि पांच साल तक होगी। कंपनी ने कहा कि यह ऑफर 30 जून तक के लिए है।