लखनऊ,(एजेंसी)08 जून। मिड-डे मील योजना के तहत खिचड़ी खाने वाले परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब खाने के साथ दूध भी पीएंगे। उत्तर प्रदेश की सरकार स्कूली बच्चों को अब दूध देने का फैसला किया है। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी घोषणा की है, उन्होंने कहा कि यह कदम बच्चों को कुपोषण से बचाने और पौष्टिक आहार देने के लिए उठाया गया है।
बच्चों को मिड-डे मील में दूध देने की व्यवस्था 15 जुलाई से लागू की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत बच्चों को हफ्ते में एक दिन दूध दिया जाएगा, हालांकि इस संबंध में अभी कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है।
सरकार का कहना है कि दूध देने की व्यवस्था से ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल की तरफ आकर्षित होंगे और उनके स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा। 1995 में केंद्र और राज्य सरकार ने बच्चों को भोजन देने की शुरुआत की थी।
उत्तर प्रदेश में कभी घटिया भोजन तो कभी छात्र संख्या में हेरफेर के मामलों को लेकर विवादों में रहने वाली मिड-डे मील की व्यवस्था के तहत अब खाने के साथ दूध भी पिलाया जाएगा।मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब जनपदों में शिक्षाधिकारियों ने अभी से माथापच्ची शुरू कर दी गई है।