मेरठ,(एजेंसी)08 जून। मुरादाबाद जिला जेल में रविवार को हुई छापेमारी के दौरान जेल में बंद एक कैदी के पास से संदिग्ध वस्तुएं बरामद होने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। देर रात तक पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें कैदी के पास से मिले सामान की गुत्थी सुलझाने में जुटी रही।
जिला जेल में बंद पश्चिम बंगाल के रहने वाले सद्दिक नाम के कैदी के पास पश्चिम बंगाल का नक्शा, दीनापुर स्थित बीएसएफ चौकियों के नक्शे, राष्ट्रपति भवन का नक्शा, पेन ड्राइव और मोबाइल चिप बरामद हुए हैं। रविवार को जेल परिसर में मारे गए छापे के बाद सद्दिक के बैग से बरामद इन वस्तुओं को देखने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें देर रात तक जांच में जुटी रही।
हत्या के आरोप में जेल में बंद सद्दिक के पास से संदिग्ध सामान और चिप मिलने की जानकारी प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार को देने के साथ ही गृह मंत्रालय को भी भेज दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी आंतकी संगठनों के स्लिपिंग मॉडयूल होने के तमाम मामले सामने आ चुके हैं, लिहाजा जांच एजेंसिया सिद्दिक के मामले में गहराई से पड़ताल कर रही हैं।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो सद्दिक के पास से मिले दस्तावेजों में दर्ज गोपनीय संदेशों को समझने का प्रयास जारी है। पुलिस अधिकारियों ने सिद्दिक के पास से संदिग्ध दस्तावेज मिलने की पुष्टी की है, लेकिन संवेदनशील स्थानों के नक्शे होने की अभी तक पुष्टी नही की गई है।