Thursday , 10 October 2024
Home >> Politics >> BJP ने राखी बिड़लान पर लगाए भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप

BJP ने राखी बिड़लान पर लगाए भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप


नई दिल्ली,(एजेंसी)08 जून। आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान एक बार फिर विवादों में है। दिल्ली बीजेपी ने बिड़लान पर भ्रष्टाचार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि राखी बिड़लान ने ठेकेदारों और कंपनियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है।

rakhi_birla_060815061702

आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान

उपाध्याय ने राखी बिड़लान के बहाने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और करप्शन को खत्म करने के लिए बनाई गई एसीबी को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं, जबकि उनके विधायक ठेकेदारों और कंपनियों के साथ मिलकर करप्शन फैला रहे हैं।’ एक आरटीआई का हवाला देते हुए सतीश उपाध्याय ने कहा कि ‘आप’ की विधायक राखी बिड़लान के खिलाफ करप्शन में शामिल होने का मामला सामने आया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राखी बिड़लान ने 15,000 की सोलर स्ट्रीट लाइट 1 लाख में और 10,000 में लगने वाली सीसीटीवी यूनिट 6 लाख में मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में लगवाया है। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ एक मामला है। उनका आरोप है कि एक पूर्व मंत्री सहित 6 दूसरे विधायकों के क्षेत्रों में भी इसी तरह की हेरा-फेरी अप्रैल-मई में की गई है। लोकायुक्त न होने की वजह से उपाध्याय इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज करवाने पर विचार कर रहे हैं।

ठप है दिल्ली में कामकाज
सतीश उपाध्याय ने कहा कि इसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके सचिव राजेन्द्र कुमार की अराजकता के कारण दिल्ली में विकास और बाकी प्रशासनिक काम ठप हो गया है। पिछले चार महीनों से केजरीवाल के व्यवहार के कारण अधिकारी न तो किसी मामले की सिफारिश करते हैं और न ही किसी के खिलाफ फाइल पर कुछ लिखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री तक फाइल पर कुछ लिखने से बचते हैं।


Check Also

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली HC ने दिया केंद्र को नोटिस

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *