Friday , 4 October 2024
Home >> Breaking News >> बिहार में नीतीश ही होंगे CM पद के उम्मीदवार

बिहार में नीतीश ही होंगे CM पद के उम्मीदवार


नई दिल्ली,(एजेंसी)08 जून। जनता परिवार के सबसे उम्रदराज नेता मुलायम सिंह यादव ने लालू यादव की मौजूदगी में यह ऐलान किया है कि बिहार चुनाव में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली में लालू और शरद यादव की मौजूदगी में मुलायम सिंह ने यह ऐलान किया है।

images

लालू यादव की फाइल फोटो

समाजवादी पार्टी के नेता की उपस्थिति में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाते हुए लालू यादव ने कहा,’नीतीश के साथ कोई मतभेद नहीं है। हम सब बिहार में बीजेपी को पटकने के लिए इकट्ठा हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं सांप्रदायिक ताकतों का पीड़ित हूं और बिहार चुनाव में सांप्रदायिकता के फन को कुचलने के लिए हर जहर पीने को तैयार हूं।’ आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि पूरे राज्य की निगाह इस पर है कि लालू और नीतीश मिलता है कि नहीं, अल्पसंख्यक कह रहा है कि लालू और नीतीश मिलता क्यों नहीं है?

लालू ने कहा,’मेरे परिवार से सीएम पद का कोई दावेदार नहीं है। दोनों पार्टियों में कोई मतभेद नहीं है। लालू ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में नीतीश कुमार को समर्थन दिया था, तो मतभेद का सवाल ही नहीं उठता।’

सीटों के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि जब दिल मिल गया है, सीटों का मसला भी सुलझा लेंगे। आखिर में आरजेडी प्रमुख ने बिहार के लोगों से चुनाव में एक हो जाने की अपील की।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *