नई दिल्ली,एजेंसी-14 फरवरी । कांग्रेस के समर्थन की बैसाखी पर टिकी सूबे की डेढ़ माह पुरानी आम आदमी पार्टी की सरकार गहरे संकट में है। जन लोकपाल बिल को लेकर केंद्र सरकार से टकराव तथा कांग्रेस के तल्ख तेवरों के मद्देनजर ऐसी प्रबल संभावना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस्तीफा देकर सियासी शहादत का तमगा हासिल कर लें। सियासी जानकारों का कहना है कि इस मामले में शुक्रवार को सदन में कांग्रेस व भाजपा की रणनीति पर भी गौर करना होगा कि वे इस सरकार को शहीद का दर्जा हासिल करने की छूट देंगे अथवा नहीं।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …