लखनऊ,(एजेंसी)08 जून। मेरठ मेडिकल कालेजों के जूनियर डाक्टरों की हड़ताल से मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही है। एक बच्चे की मौत से टकराव और बढ़ गया है।
सोमवार सुबह मेडिकल कालेज के बच्चा वार्ड में एक बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और डाक्टरों से हाथापाई भी की। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा लिया। विरोध में जूनियर डाक्टरों ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही है।