नई दिल्ली,(एजेंसी)08 जून। नेस्ले मैगी पर पूरे देश में रोक के बाद अब दूसरी कंपनियां भी जांच के दायरे में आ गई हैं। भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) ने नेस्ले नूडल्स के अलावा सभी ब्रांडों के पास्ता और मैक्रोनी की जांच के आदेश दिये हैं। प्राधिकरण अब ब्रांडेड पास्ता और मैक्रोनी का भी प्रयोगशाला में परीक्षण करवाएगा।
एफएसएसएआइ के सीईओ युद्धवीर सिंह मलिक ने बताया कि नेस्ले के अलावा जिन ब्रांडेड के नूडल्स, पास्ता और मैक्रोनी के नमूनों की जांच के आदेश दिये हैं, उनमें, आइटीसी (ITC), जीएसके कंज्यूमर (GSK Consumer), रुची इंटल (Ruchi Intl) और इंडो निसीन (Indo Nissin) शामिल हैं।
तीन और राज्यों में मैगी पर लगा प्रतिबंध
भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा देशभर में मैगी पर प्रतिबंध लगाने के बाद महाराष्ट्र, पंजाब और त्रिपुरा ने भी इस पर रोक लगा दी है। मिजोरम ने इसके आयात और बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है। । नगालैंड में प्रतिबंध का फैसला अभी नहीं किया गया है, लेकिन राज्य सरकार ने लोगों से इसका इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। अरुणाचल प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से थोक और खुदरा व्यापारियों से बाजार से मैगी वापस लेने को कहा है। मेघालय में मैगी का नमूना जांच के लिए भेजा गया है।