ढाका,(एजेंसी)08 जून। विराट कोहली की अगुआइ वाली भारतीय टेस्ट टीम आज बांग्लादेश दौरे के लिए ढाका पहुंच गई। टीम इंडिया यहां बुधवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट में मेजबान टीम को चुनौती देगी। जबकि उसके बाद धौनी की अगुआइ में भारतीय वनडे टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच भी खेलेगी।
कोलकाता में आयोजित फिटनेस कैंप में हिस्सा लेने के बाद 14 सदस्यीय भारतीय टीम आज कोलकाता से रवाना होकर ढाका पहुंच गई है। एकमात्र टेस्ट मैच में विराट कोहली पहली बार फुल टाइम कप्तान के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। इससे पहले उनको ये जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतिम व चौथे टेस्ट में सौंपी गई थी जब तीसरे टेस्ट के बाद धौनी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
भारतीय टेस्ट टीम मजबूत नजर आ रही है हालांकि दौरा शुरू होने से पहले उन्हें केएल राहुल के रूप में एक झटका जरूर लगा है। राहुल फीवर की वजह से इस टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल राहुल की जगह किसी अन्य विकल्प की मांग नहीं की है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने इतिहास में खेले गए 7 में से 6 टेस्ट मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा था। आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज में दोनों टीमों की भिड़ंत 2009-10 में हुई थी जब भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच हुए सभी टेस्ट मैच बांग्लादेश में ही खेले गए थे।