नई दिल्ली,(एजेंसी)08 जून। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ कैश फॉर वोट मामले में केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ यह केस विशाखापत्तनम में दर्ज कराया गया है। यह केस एनवीवी प्रसाद नाम के शख्स ने दर्ज कराया है।
तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव (file)
राव के खिलाफ आईपीसी की धारा 464, 167 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा चंद्रशेखर राव के खिलाफ टीडीपी विधायक बोंडा उमामहेश्वरा राव ने विजयवाड़ा में केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि ये बोंडा वहीं विधायक हैं, जिनका बेटा कुछ हफ्ते पहले विजयवाड़ा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया था।