Wednesday , 9 October 2024
Home >> Breaking News >> कैश फॉर वोट मामलाः तेलंगाना CM के खिलाफ टीडीपी विधायक ने दर्ज कराया केस

कैश फॉर वोट मामलाः तेलंगाना CM के खिलाफ टीडीपी विधायक ने दर्ज कराया केस


नई दिल्ली,(एजेंसी)08 जून। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ कैश फॉर वोट मामले में केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ यह केस विशाखापत्तनम में दर्ज कराया गया है। यह केस एनवीवी प्रसाद नाम के शख्स ने दर्ज कराया है।

chandrashekar-rao_s-650_060815103914

तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव (file)

राव के खिलाफ आईपीसी की धारा 464, 167 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा चंद्रशेखर राव के खिलाफ टीडीपी विधायक बोंडा उमामहेश्वरा राव ने विजयवाड़ा में केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि ये बोंडा वहीं विधायक हैं, जिनका बेटा कुछ हफ्ते पहले विजयवाड़ा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया था।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *