Thursday , 10 October 2024
Home >> एंटरटेनमेंट >> IIFA में भी चला ‘क्वीन’ कंगना का जादू, शाहिद बेस्ट एक्टर

IIFA में भी चला ‘क्वीन’ कंगना का जादू, शाहिद बेस्ट एक्टर


मुंबई,(एजेंसी)08 जून। मलेशि‍या में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉर्ड 2015 की घोषणा हो चुकी है। क्वालालंपुर में भी बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनोट की अदाओं ने सबका दिल जीता है। कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है, जबकि ‘हैदर’ में दमदार अभिनय के लिए शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया है।

iifa_650_060815011555

फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद और श्रद्धा कपूर तथा ‘क्वीन’ में कंगना रनोट

कंगना रनोट स्टारर बहुचर्चित फिल्म ‘क्वीन’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है, जबकि आमिर खान की ‘पीके’ के लिए राजकुमार हिरानी को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार दिया गया है। बेस्ट डेब्यू मेल के लिए टाइगर श्रॉफ ने बाजी मारी है, वहीं वरुण धवन को बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल का IIFA अवॉर्ड मिला है।

IIFA अवॉर्ड 2015 की पूरी लिस्ट-
बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल- केके मेनन (हैदर )

बेस्ट डेब्यू मेल- टाइगर श्रॉफ (हीरोपंती)

बेस्ट डेब्यू फीमेल- कृति शैनन (हीरोपंती)

बेस्ट परफॉर्मेंस इन कॉमिक रोल- वरुण धवन (मैं तेरा हीरो)

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- सुभाष घई (डायरेक्टर, प्रोड्यूसर)

बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल सपोर्टिंग- तबु (हैदर)

बेस्ट एक्टर मेल सपोर्टिंग- रितेश देशमुख (एक विलेन)

बेस्ट एक्टर मेल- शाहिद कपूर (हैदर)

बेस्ट एक्टर फीमेल- कंगना रनोट (क्वीन)

बेस्ट फिल्म- क्वीन

बेस्ट डायरेक्टर- राजकुमार हीरानी (पीके)

वुमन ऑफ द ईयर- दीपिका पादुकोण (हैप्पी न्यू ईयर, पीकू और फाइंडिंग फैनी)

बेस्ट रीजनल फिल्म- लय भरी (मराठी)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अंकित तिवारी (तेरी गलियां)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- कनिका कपूर (बेबी डॉल)

बेस्ट म्यूजिक डायरेकटर- शंकर-एहसान-लॉय (2 स्टेट्स)

बेस्ट स्टोरी- विकास बहल, चैतल्य परमार, परवेज शेख (क्वीन)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्शन- साजिद नाडियाडवाला (किक), ओमंग कुमार (मैरी कॉम)


Check Also

डिजाइर ड्रेस पहनकर कैमरा से बचकर दौड़ती हुई नजर आई मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय, पढ़े पूरी खबर

सोशल मीडिया पर मनोरंजन जगत की मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय का एक वीडियो खूब वायरल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *