Friday , 4 October 2024
Home >> क्राइम >> रोडरेज का मामला, 4 युवकों ने RSO को पीटा

रोडरेज का मामला, 4 युवकों ने RSO को पीटा


नई दिल्ली,(एजेंसी)08 जून। दिल्ली से सटे गुड़गांव में रोडरेज का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कार में सवार 4 युवकों ने ट्रैफिक पुलिस के आरएसओ की जमकर की पिटाई की है।

road-rage_s_650_060815075138
Symbolic Image

ट्रैफिक पुलिस का आरएसओ अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर जा रहा है। इस दौरान सेक्टर-17 के पास उसकी बाइक एक कार से टकरा गई। कहासुनी के बाद कार में सवार चार युवकों ने आरएसओ की पिटाई कर दी।

इस घटना में ट्रैफिक पुलिस के आरएसओ के अलावा रोड सेफ्टी ऑफिसर मोहित के सिर में भी चोट आई है। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Check Also

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से बरामद हुए 11 जिंदा कारतूस, पुलिस महकमे के हाथ-पाँव फूले

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से मंगलवार (31 अगस्त, 2021) को 11 जिंदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *