Wednesday , 9 October 2024
Home >> Exclusive News >> अब संडे को भी खुलेगा प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय कार्यालय

अब संडे को भी खुलेगा प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय कार्यालय


वाराणसी,(एजेंसी)07 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी का संसदीय कार्यालय अब रविवार को भी खुलेगा। बीजेपी विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने रविवार को आयोजित जनता दरबार के बाद कहा कि मोदी का संसदीय दफ्तर रोज खुलेगा।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

सुरेश खन्ना ने कहा, ‘दफ्तर में हर महीने पहले रविवार को जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी। बाकी के रविवार में अन्य जनप्रतिनिधि संसदीय कार्यालय पर बैठकर जनता की समस्याएं सुनेंगे। याद रहे कि प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय सोमवार से शनिवार तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुलता था।

09_modi_pankaj-nangia_11_650_050814094027

बीते कुछ दिनों से कार्यालय प्रभारी के साथ बीजेपी के अन्य नेता जनता की समस्याएं सुनते थे और एक दिन ये कार्यालय बंद रहता था।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *