लखनऊ,(एजेंसी)05 जून। रामपुर जिले में कांग्रेस विधायक संजय कपूर ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो केंद्र और राज्य सरकारें सालों से नहीं कर पाई थी अपनी कारसेवा से एक व्यक्ति ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसके आगे विकास का ढिढ़ोरा पीटने वाली सरकारों को शर्म आनी चाहिए। मामला रामपुर-नैनीताल नेशनल हाइवे- 87 का है।
दरअसल यहां जनता ने कारसेवा कर 32 किलोमीटर सड़क अपने पैसों से बना डाली। रामपुर जिले से यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे संख्या- 87 गुजरता है। सालों से इस हाइवे की हालत ऐसी हो गई थी कि 32 किलोमीटर का रास्ता तय करने में ढाई घंटा लगता था।
सड़क पूरी तरह गढ्डे में तब्दील हो चुकी थी। गड्ढे काफी गहरे भी थे, लिहाजा दुर्घटनाएं बढ़ने लगी। केंद्र और राज्य सरकार में तमाम प्रयासों के बाद भी जब सड़क नहीं बनी तो उसे ठीक करने का बीणा उठाया बिलासपुर के कांग्रेस विधायक संजय कपूर ने।
संजय कपूर ने जनता के सहयोग से नेशनल हाइवे- 87 पर कारसेवा शुरू कर दी। नेशनल हाइवे- 87 रामपुर-नैनीताल को जोड़ती है। नैनीताल देश का बड़ा पर्यटक स्थल है, हर साल लाखों पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन सड़क की दुर्दशा से लोग अजिज थे।