Friday , 4 October 2024
Home >> U.P. >> आरटीआई खुलासा: मनरेगा में हुआ 16 लाख का भ्रष्‍टाचार

आरटीआई खुलासा: मनरेगा में हुआ 16 लाख का भ्रष्‍टाचार


झांसी,(एजेंसी)05 जून। जालौन में आरटीआई के जरिये मनरेगा में 16 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। भ्रष्टाचार नदीगांव विकासखंड के ग्राम दाबर उंचागांव के प्रधान मनोज गुप्ता द्वारा किया गया। प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध होने के बाबजूद भी अभी तक जिला प्रशासन ने प्रधान के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है, जबकि हाईकोर्ट ने भी रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दे दिया है।

RTI-Jallun

इस भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुये आरटीआई कार्यकर्ता सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हे जानकारी मिली थी कि नदीगांव विकासखंड के ग्राम ऊंचागांव में मनरेगा के तहत कोई काम नहीं कराया गया और काम के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिये गए। आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी थी कि बताया गया कि गांव में नाली-खडंजा और पानी निकासी के लिये गूल खुदवाई गई, जिसमें 16 लाख रुपये का विकास काम कराया गया, लेकिन यह काम केवल कागजों में कराया गया। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गयी लेकिन जिलाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कारवाही नहीं किये जाने पर भ्रष्टाचार निवारण में शिकायत की गई।

इसकी जांच हुये और मामला सत्य पाया गया और प्रधान मनोज गुप्ता पर रिपोर्ट दर्ज करने के पद से निष्कासित करने का आदेश हुआ, लेकिन जिला प्रशास ने प्रधान के खिलाफ कारवाही न करते हुये उसे कोर्ट जाने का मौका दिया। इस मामले में हाईकोर्ट ने प्रधान ने फैसला सुनाया। इसके बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में जब जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद सरफराज आलम से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की फाइल जिलाधिकारी के पास है और वहां से आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *