Friday , 4 October 2024
Home >> U.P. >> मथुरा के गांव सौ से ज्‍यादा हेपेटाइटिस के मरीज, पर कोई दवा नहीं मौजूद

मथुरा के गांव सौ से ज्‍यादा हेपेटाइटिस के मरीज, पर कोई दवा नहीं मौजूद


आगरा,(एजेंसी)05 जून। मथुरा कोसी थाना क्षेत्र गांव विरहाना में स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुल दी है। गांव विरहाना मे 100 से ज्यादा मरीज हेपेटाइटिस के शिकार सामने आए है। वहीं मथुरा स्वास्थ्य विभाग के पास हेपेटाइटिस के उपचार की कोई दवा मौजूद नहीं है और बाजार में भी दवा उपलब्ध नहीं है।

Mathura-Hapitius

इस पूरे मामले को लेकर मथुरा सीएमओ ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजा है। आगरा के एसएन मेडीकल्स कॉलेज से डॉक्टरों की एक टीम कोसी के विरहाना गांव मे 218 ग्रामीणों के सैम्पल लिये गये थे। लखनऊ से आई रिपोर्ट ने सबको चौका दिया है।
रिपोर्ट में 98 ग्रामीणों को हेपेटाइटिस का शिकार बताया गया है। इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मचा हुआ है।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *