आगरा,(एजेंसी)05 जून। मथुरा कोसी थाना क्षेत्र गांव विरहाना में स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुल दी है। गांव विरहाना मे 100 से ज्यादा मरीज हेपेटाइटिस के शिकार सामने आए है। वहीं मथुरा स्वास्थ्य विभाग के पास हेपेटाइटिस के उपचार की कोई दवा मौजूद नहीं है और बाजार में भी दवा उपलब्ध नहीं है।
इस पूरे मामले को लेकर मथुरा सीएमओ ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजा है। आगरा के एसएन मेडीकल्स कॉलेज से डॉक्टरों की एक टीम कोसी के विरहाना गांव मे 218 ग्रामीणों के सैम्पल लिये गये थे। लखनऊ से आई रिपोर्ट ने सबको चौका दिया है।
रिपोर्ट में 98 ग्रामीणों को हेपेटाइटिस का शिकार बताया गया है। इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मचा हुआ है।