नई दिल्ली,(एजेंसी)05 जून। कॉमनवेल्थ गेम्स विजेता पी कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कश्यप ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चेन लांग को हराकर सबको हैरान कर दिया।
पी कश्यप
कश्यप ने रोमांचक मुकाबले में लांग को 14-21, 21-17 और 21-14 से हराया। कश्यप ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दिन बुधवार को थाईलैंड के ही तानोंगसाक सेनसोमबूनसूक को 29 मिनट में 21-17, 21-7 से मात दी थी।
कश्यप ने गुरुवार को 800,000 डॉलर इनामी इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।