Friday , 4 October 2024
Home >> कुछ हट के >> 17 किलो की बिल्ली देखी है कभी?

17 किलो की बिल्ली देखी है कभी?


जर्मनी,(एजेंसी)05 जून। क्या आपने कभी 17 किलो की बिल्ली देखी है? नहीं ना, जर्मनी की एक बैंकर के पास एक ऐसी बिल्ली है, जिसका वजन एक 3 साल के बच्चे की तरह है। बैंकर का दावा है कि इसकी गिनती दुनिया की सबसे भारी बिल्ली में है।

fat_cat-s_650_060515031213

तीन साल के बच्चे के वजन जितनी है ये बिल्ली

इस बिल्ली को मधुमेह के साथ ही मोटापा भी है। कुछ दूर चलने के बाद ही ये थककर आराम करती है। मोटापे की वजह से डॉक्टरों ने इसे कारबोहाइड्रेट-फ्री खाना खिलाने के लिए कहा है। इसके मधुमेह को नियंत्रण में रखने के लिए इसे दिन में दो इंसुलिन इंजेक्शन लगते हैं।

34 वर्षीय कैटरीन हेसबर्ग ए‍ेनिमल चैरिटी वॉलें‍टीयर है। वह कहती हैं, ‘एलविस जर्मनी की सबसे मोटी बिल्ली है. ये बिल्ली हमें पांच साल पहले मिली थी।’ जब ये बिल्ली आर्क-90 को मिली थी, तो 14 किलो की थी, फिर संस्था इसकी खूब देखभाल करने लगी। इसे खान-पान पर खास ध्यान दिया जाता है।

कैटरीन ने बताया कि मोटापे की वजह से एल्वि‍न को चलने-फ‍िरने में दिक्कत होती है। वह अन्य बिल्ल‍ियों की तरह तेजी से दौड़-भाग नहीं सकती, लेकिन इसे सबसे बहुत प्यार है और इसे गोदी में रहना बहुत पसंद है। कैटरीन के मुताबिक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ट ने कहा है कि उनके पास दुनिया के सबसे भारी पशुओं का रिकॉर्ड नहीं है।


Check Also

दुनिया की रहस्यमय जगहोँ में से एक हैं बरमूडा ट्रायंगल, कोई भी जहाज नहीं लौटता वापस

इस दुनिया में कई ऐसे रहस्य है जिसे आजतक कोई भी नहीं सुलझा पाया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *