Thursday , 3 October 2024
Home >> कुछ हट के >> राजस्थान में बनेगा सबसे बड़ा सोलर पार्क

राजस्थान में बनेगा सबसे बड़ा सोलर पार्क


राजस्थान,(एजेंसी)05 जून। डायवर्सिफाइड एस्सेल समूह ने शुक्रवार को राजस्थान में देश का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी पार्क लगाने के लिए राज्य राजस्थान सरकार के साथ 50:50 हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम बनाने का करार कर लिया है।

देश के इस सोलर एनर्जी पार्क की स्थापना करने पर 4,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इस पार्क को बीकानेर और जैसलमेर क्षेत्र में बनाया जाएगा। एस्सेल समूह ने राज्य में सोलर एनर्जी पार्क स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता किया है।

solar_park_s_650_060515034043

File Image

इस समझौते के तहत राजस्थान में बनने वाले सोलर पार्क से 5000 मेगावॉट की क्लीन एनर्जी को पैदा किया जाएगा। गौरतलब है कि सोलर एनर्जी पार्क का यह प्रोजेक्ट एस्सेल ग्रुप और राजस्थान सरकार के 50-50 पार्टनरशिप में बनेगा।

इस करार के तहत राज्य सरकार इस पार्क को लगाने के लिए जमीन देगी और एस्सेल समूह पूरी परियोजना पर अमल करेगा जिसमें वित्तपोषण, तकनीकी समर्थन, परिचालन और मरम्मत शामिल है।

एस्सेल समूह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 100 स्मार्ट सिटी परियोजना को को अमल में लाने के लिए अगले 3 साल में 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी।


Check Also

दुनिया की रहस्यमय जगहोँ में से एक हैं बरमूडा ट्रायंगल, कोई भी जहाज नहीं लौटता वापस

इस दुनिया में कई ऐसे रहस्य है जिसे आजतक कोई भी नहीं सुलझा पाया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *