Wednesday , 13 November 2024
Home >> Sports >> 105 साल की फैन को बास्केटबॉल टीम ने भेजा वीआइपी टिकट

105 साल की फैन को बास्केटबॉल टीम ने भेजा वीआइपी टिकट


न्यूयॉर्क,(एजेंसी)05 जून। अमेरिका में वैसे तो बास्केटबॉल के दीवानों की कमी नहीं है। लेकिन एक टीम अपनी 105 साल की फैन को देखकर इतनी प्रभावित हो गई कि उसने उन्हें फाइनल मुकाबले का वीआइपी टिकट भेज दिया। गोल्डन स्टेट वॉरियर्स टीम ने सबसे उम्रदराज समर्थक स्वीटी (परिवार से असली नाम देने से मना कर दिया) को इस मैच का विशेष आमंत्रण दिया। स्वीटी 12 जून को 106 साल की हो जाएंगी।

04_06_2015-golden1

लगभग चार दशक बाद अमेरिकन बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के फाइनल में पहुंची टीम गोल्डन स्टेट वॉरियर्स भारतीय समयानुसार शुक्रवार को अपना फाइनल मुकाबला खेलेगी। टीम की क्लेवलैंड कैवेलियर्स से भिड़ंत होगी।

ऐसे सामने आईं इतनी उम्रदराज फैन
दरअसल, एक वेबसाइट ने स्वीटी का इंटरव्यू ऑनलाइन जारी किया था जिसमें स्वीटी ने बास्केटबॉल गेम से जुड़ी यादों का जिक्र किया था। उन्होंने यह भी बताया था कि वे अपने पति के साथ टीवी पर मैच देखती थी और कई बार उन्होंने खिलाड़ियों से मिलने की भी कोशिश की थी। यह इंटरव्यू गोल्डन स्टेट वॉरियर्स टीम के प्रतिनिधि ने पढ़ा। जिसके बाद टीम ने स्वीटी को फाइनल मैच देखने के लिए वीआइपी टिकट भेज दिया।


Check Also

क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तालिबान की तारीफ में पढ़े कसीदे, वीडियो में देखिए महिलाओं के लिए क्या कहा

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान में खुशी का माहौल है। वहां प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *