नई दिल्ली,(एजेंसी)05 जून। BJP के सांसद तरुण विजय ने दावा किया है कि उन्हें आतंकी ग्रुप ISIS की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है।
तरुण विजय ने कहा कि कश्मीर और जेहाद को लेकर उन्होंने जो आलेख लिखा था, इसी को लेकर ISIS की ओर से धमकी दी गई है। सांसद ने इस बारे में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को लिखित जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने साइबर सेल से मामले की पड़ताल करने को कहा है। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस उस लोकेशन का पता लगा रही है, जिस कम्प्यूटर से धमकी वाला मेल भेजा गया।
तरुण विजय ने शिकायत में कहा है कि उनकी email ID (tarunvijay2@yahoo.com) एक पखवाड़े में दो बार हैक की जा चुकी है। उन्होंने लिखा है कि उनका मेल हैक करके उनसे जुड़े लोगों को फर्जी मेल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने मामले की जल्द से जल्द जांच करवाने की अपील की है।