Image Loading
मथुरा,(एजेंसी)04 जून। मथुरा के पास थाना नौझील के माइलस्टोन 59 के पास गुरुवार दोपहर एक कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सात लोग सवार थे, जिनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नोएडा के कैलाश हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। कार सवार आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे।
Tags मथुरा| सड़क हादसा| यमुना एक्सप्रेस-वे|
Check Also
काबुल हवाईअड्डे पर मची भगदड़ में सात अफगान नागरिकों की मौत: ब्रिटेन
काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे …