मुंबई,(एजेंसी)04 जून। अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘दृश्यम’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी इस चर्चित फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और यह काफी दिलचस्प है। तीन मिनट के इस ट्रेलर में आम आदमी बने अजय देवगन अपने परिवार को बचाते नजर आते हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री में फंस जाती है।
इस फिल्म में तब्बू भी अहम किरदार में हैं। वह एक सख्त पुलिस वाली बनी हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर जारी हुई थी, जो लोगों को खूब पसंद आई थी। वहीं श्रिया शरन ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया है। दोनों की दो बच्चियां हैं। इस फिल्म के कई और पोस्टर भी सामने आ चुके हैं।
इस फिल्म में अजय देवगन के बारे में कहा जा रहा है कि वह विजय सालगाओंकर नामक शख्स के किरदार में हैं, जो एक चौथी क्लास तक पढ़ा है, फिल्मों का शौकीन है और इसलिए प्रफेशन से केबल ऑपरेटर है। वो गोवा में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है। निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होने वाली है।