नई दिल्ली,(एजेंसी)04 जून। कमजोर मॉनसून की भविष्यवाणी को लेकर आम आम जनता को महंगाई का डर सता रहा है। इस बीच देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर मॉनसून कमजोर रहता है तो घबराने की जरुरत नहीं है। हमारे पास अनाज का पर्याप्त भंडार है। राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद जेटली ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मॉनसून सामान्य रहेगा। जेटली ने कहा कि दक्षिण, मध्य और उत्तर-पूर्व भारत में मॉनसून अच्छा रहेगा।
जेटली ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि मॉनसून पिछले साल से बेहतर रहेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि मैंने मौसम विभाग के कुछ सीनियर वैज्ञानिकों को बुलाया है और उनसे कहा कि वह मौसम की भविष्यवाणी को लेकर और सटीक अनुमान लगाएं। अगर कोई अनुमान लगाता है कि कम बारिश से सूखे जैसे हालात होंगे तो यह बहुत आगे तक सोचना होगा। कम पैदावार से देश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।