Tuesday , 8 October 2024
Home >> एंटरटेनमेंट >> श्रुति हसन ने खुद को गिफ्ट की चमचमाती लाल रेंज रोवर

श्रुति हसन ने खुद को गिफ्ट की चमचमाती लाल रेंज रोवर


चेन्नई,(एजेंसी)04 जून। फिल्म अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन ने इस साल की दमदार शुरुआत अक्षय कुमार अभिनीत ‘गब्बर इज बैक’ से की। उन्होंने अपनी इस सफलता का जश्न स्वयं को चमचमाती लाल रेंज रोवर कार भेंट कर मनाया।

shruti-hassan-her-new-range-rover

श्रुति से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “श्रुति के मन में करीब एक साल पहले रेंज रोवर कार के प्रति आकर्षण पैदा हुआ, इसलिए वक्त आने पर उन्होंने इसे अपनी खरीदी दूसरी सबसे महंगी चीज बनाने का फैसला लिया। उन्होंने इससे पूर्व कई साल पहले मुंबई में एक घर खरीदा था।”

बॉलीवुड में श्रुति की अगली फिल्म ‘वेलकम बैक’ और ‘रॉकी हैंडसम’ है। वह अजीत, विजय और सूर्या के साथ तमिल फिल्मों में काम करने के लिए भी कमर कस रही हैं। सुपरस्टार महेश बाबू के साथ वह तेलुगू फिल्म ‘श्रीमानथुडू’ में हैं।


Check Also

डिजाइर ड्रेस पहनकर कैमरा से बचकर दौड़ती हुई नजर आई मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय, पढ़े पूरी खबर

सोशल मीडिया पर मनोरंजन जगत की मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय का एक वीडियो खूब वायरल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *