चेन्नई,(एजेंसी)04 जून। फिल्म अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन ने इस साल की दमदार शुरुआत अक्षय कुमार अभिनीत ‘गब्बर इज बैक’ से की। उन्होंने अपनी इस सफलता का जश्न स्वयं को चमचमाती लाल रेंज रोवर कार भेंट कर मनाया।
श्रुति से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “श्रुति के मन में करीब एक साल पहले रेंज रोवर कार के प्रति आकर्षण पैदा हुआ, इसलिए वक्त आने पर उन्होंने इसे अपनी खरीदी दूसरी सबसे महंगी चीज बनाने का फैसला लिया। उन्होंने इससे पूर्व कई साल पहले मुंबई में एक घर खरीदा था।”
बॉलीवुड में श्रुति की अगली फिल्म ‘वेलकम बैक’ और ‘रॉकी हैंडसम’ है। वह अजीत, विजय और सूर्या के साथ तमिल फिल्मों में काम करने के लिए भी कमर कस रही हैं। सुपरस्टार महेश बाबू के साथ वह तेलुगू फिल्म ‘श्रीमानथुडू’ में हैं।