लखनऊ,(एजेंसी)04 जून। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में यहां की पंचायत ने एक बुजुर्ग को 100 जूते मारने का बेहद ही शर्मनाक फैसला सुनाया। यही नहीं पंचायत के इस फरमान का पालन भी हुआ और बुजुर्ग को लोगों के सामने 100 जूते मारे भी गये। पीड़ित बुजर्ग शमशुद्दीन पर यहां मुखबरी का शक था जिसके चलते 31 मई को यहा की पंचायत ने तालिबानी फरमान सुना दिया। वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गयी है। यह घटना शामली के सलेक विाहर निवासी शमशुद्दीन के साथ का है। जिसके बाद उनके पुत्र हाजी मुगली ने पुलिस में मामला दर्ज किया है।
दरअसल शमशुद्दी ने अपने पड़ोसी महताब से एक घर खरीदा था, लेकिन बाद में यह बात निकलकर सामने आयी कि महताब ने खाली प्लाक को मकान बताकर उसका बैनामा करा लिया था। जिसके बाद एसडीएम ने महताब पर स्टांप शुल्क चोरी के चलते नोटिस भेजा। इस नोटिस के पीछे महताब ने शमशुद्दीन पर शक जताया जिसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ। विवाद नहीं सुलझने की दिशा में 31 मई को बुलाई गयी पंचायत में सबके सामने शमशुद्दीन को 100 जूते मारे गये।