जम्मू,(एजेंसी)04 जून। अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने अमरनाथ यात्रा को महज एक माह तक चलाने की मांग की है। इसी तरह की मांग हुर्रियत नेता अली शाह गिलानी ने भी की थी। हालांकि प्रशासन और केंद्र पहले ही साफ कर चुका है कि अमरनाथ की यात्रा बादस्तूर ही चलती रहेगी, इसमें कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि अलगाववादी नेता अमरनाथ यात्रा को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। इससे अलावा पिछले दिनों शब्बीर शाह की रैली में पाकिस्तान समर्थित नारे भी लगाए गए थे। इसके अलाव शब्बीर और गिलानी की रैलियों में पाकिस्तान का झंडा भी कई बार लहराया गया है।