Tuesday , 8 October 2024
Home >> राज्य >> शब्‍बीर शाह की मांग, सिर्फ एक माह हो अमरनाथ यात्रा

शब्‍बीर शाह की मांग, सिर्फ एक माह हो अमरनाथ यात्रा


जम्मू,(एजेंसी)04 जून। अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने अमरनाथ यात्रा को महज एक माह तक चलाने की मांग की है। इसी तरह की मांग हुर्रियत नेता अली शाह गिलानी ने भी की थी। हालांकि प्रशासन और केंद्र पहले ही साफ कर चुका है कि अमरनाथ की यात्रा बादस्तूर ही चलती रहेगी, इसमें कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा।

04_06_2015-shabbir4

गौरतलब है कि अलगाववादी नेता अमरनाथ यात्रा को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। इससे अलावा पिछले दिनों शब्बीर शाह की रैली में पाकिस्तान समर्थित नारे भी लगाए गए थे। इसके अलाव शब्बीर और गिलानी की रैलियों में पाकिस्तान का झंडा भी कई बार लहराया गया है।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *