Friday , 4 October 2024
Home >> U.P. >> राजस्‍थान के पंचायत चुनाव जीतने के लिए आगरा से बनाई फर्जी डिग्री

राजस्‍थान के पंचायत चुनाव जीतने के लिए आगरा से बनाई फर्जी डिग्री


लखनऊ,(एजेंसी)04 जून। आगरा में राजस्थान के पंचायत चुनाव जीतने के लिए सरपंचों ने जमकर फर्जीवाड़ा किया। राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर जिले के तीन दर्जन सरपंचों ने चुनाव लड़ने के लिए आगरा के स्कूलों से फर्जी मार्कशीट बनवा डाली।

Raj-Panchayat-Ealection

चुनाव जीतने के बाद सरपंचों का यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। राजस्थान में अभी हाल में ही पंचायत चुनाव हुए है, जिसमें सरपंच को चुनाव लड़ने के लिए आठवीं पास की योग्यता होनी चाहिए। ऐसे में पंचायत चुनाव लड़ने लिए अंगूठा छाप संरपंचों ने आगरा से पैसे के बल पर फर्जी डिग्री बनवा ली। अब चुनाव जीतने के बाद तीन दर्जन संरपंचों की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ जांच के लिए आगरा के जिलाधिकारी को लिखा गया है।

आगरा में शिक्षा विभाग में जांच कर रहे अधिकारी अतर सिहं ने बताया कि आधा दर्जन संरपचों की डिग्रियां फर्जी पायी गई है जबकि जांच के लिए आई डिग्रियां भी संदेह के घेरे में है।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *