Friday , 11 October 2024
Home >> बिज़नेस >> अमेरिकी बाजारों के संकेत से एशियाई बाजारों में तेजी

अमेरिकी बाजारों के संकेत से एशियाई बाजारों में तेजी


मुंबई,(एजेंसी)04 जून। गुरुवार सुबह से खुले एशियाई बाजारों में अमेरिकी बाजारों के अच्छे संकेतों से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। एशिया के सभी प्रमुख शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, हालांकि ताइवान इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

चीन के ताइवान इंडेक्स पर लगभग 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 9500 के स्तर के नीचे कारोबार हो रहा है। निक्केई 0.35 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 20546 के ऊपर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 27730 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी भी 10 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 8155 पर कारोबार कर रहा है।

global_market_650_s_650_060415094028

File Image

स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.31 फीसदी की तेजी आई है, जबकि कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी करीब 0.67 फीसदी तक चढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट में 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

अमेरिका के सभी बाजार बढ़त के साथ हुए बंद
बुधवार को आए बेहतरीन आर्थिक आंकड़ों से अमेरिकी बाजारों का सपोर्ट लेवल मजबूत हुआ है वहीं ग्रीस के साथ डील पर बढ़ते भरोसे से भी अमेरिकी बाजारों में बुधवार के कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली। बुधवार को अमेरिकी बाजारों में 0.2-0.5 फीसदी तक की मजबूती रही, हालांकि जानकारों का मानना है कि गुरुवार के खुलने वाले अमेरिकी बाजार को आने वाले रोजगार आंकड़ों से दिशा मिलने की उम्मीद है।

बुधवार डाओ जोंस 64.3 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 18076.3 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 22.7 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 5099.25 के स्तर पर बंद हुआ और एसएंडपी 500 इंडेक्स 4.5 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 2114 के स्तर पर बंद हुआ।


Check Also

महंगाई की मार के साथ हुआ सितंबर माह का आगाज़, सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर किया इजाफा

सितंबर माह का आगाज़ महंगाई की मार के साथ हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *