लखनऊ,(एजेंसी)04 जून। प्रदेश सरकार के घोषणा की वरीयता वाली योजना के तहत आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में 595 मेधावियों को लैपटॉप बाटेंगे। इसमें यूपी बोर्ड के साथ ही आइसीएसई तथा सीबीएसई के विद्यार्थी भी लाभांवित होंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज शाम चार बजे संगीत नाट्य अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह, गोमतीनगर में वर्ष 2014 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 594 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटेंगे। इस कार्यक्रम में यूपी बोर्ड, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) व इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (आइसीएसई) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले मेधावियों को लैपटॉप मिलेंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण 275 व इंटरमीडिएट पास 265 मेधावियों को लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।
सीबीएसई की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले 20-20 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। आइसीएसई की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले सात-सात मेधावियों को सरकार लैपटॉप का उपहार देगी।