लखनऊ,(एजेंसी)04 जून। सरकार की तमाम दलीलों तथा बंदिशों के बाद भी प्रदेश में जहरीली शराब का धंधा चरम पर है। हर महीने लोग इसका शिकार हो रहे हैं। उन्नाव में आज दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की शराब के सेवन से मौत हो गई।
उन्नाव में शहर कोतवाली के जुराखन खेड़ा में शराब पीने से दो सगे भाइयो समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में लाल चन्द्र 45 उसका भाई छत्र पाल 37 पुत्र बुद्धू , मंगली 46 पुत्र मुन्नीलाल के साथ 28 और 38 वर्षीय दो अज्ञात लोग हैं।
मृतकों में कैंसर से पीडि़त लाल चंद्र शराब का लती था। उसकी कल दोपहर मौत हुई थी। उसके बाद कल देर रात तक चार और ने दम तोड़ दिया। इस घटना की खबर मिलने पर उन्नाव के एएसपी राम किशुन के साथ आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर हैं। यह सभी शराब के सेवन से मौत की बात को नकार रहे हैं।