नई दिल्ली,(एजेंसी)02 जून। अंबेडकर जन्मभूमि संस्थान ने मध्य प्रदेश के महू में राहुल गांधी की रैली का विरोध करने का ऐलान किया है। संस्थान के अध्यक्ष इंद्रेश ने कहा, ‘माथा टेकने का स्वागत है, लेकिन रैली का विरोध किया जाएगा।’
राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी दलित वोट बैंक साधने में जुट गई है। पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के महू में बाबा साहेब अंबेडकर के गांव जाएंगे। देशभर में एकसाल तक चलने वाले कार्यक्रम का मंगलवार आगाज होगा।
राहुल दोपहर 1 बजे अंबेडकर स्मारक पहुंचेंगे और शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 6 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल। राहुल संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे।
महू में होने वाली आमसभा की तैयारियों को लेकर रविवार को कांग्रेस के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी की उपस्थिति में भोपाल के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों व पार्षदों की बैठक हुई थी।
इस बैठक में 2 जून को महू में बाबा साहब अंबेडकर की 125वीं जयंती समारोह के शुभारंभ अवसर पर की आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारियों, कांग्रेसजनों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज हो इस संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर आमसभा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।